आतंकवाद पर दुनिया में बेनकाब होगा पाकिस्तान, भारत के कई सांसद जाएंगे अलग-अलग देशों में, सांसद समेत 59 लोगों का दल जाएगा विदेश

आतंकवाद पर दुनिया में बेनकाब होगा पाकिस्तान, भारत के कई सांसद जाएंगे अलग-अलग देशों में, सांसद समेत 59 लोगों का दल जाएगा विदेश

नई दिल्ली: आतंकवाद पर दुनिया में पाकिस्तान बेनकाब होगा. भारत के कई सांसद अलग-अलग देशों में जाएंगे. सांसद समेत 59 लोगों का दल विदेश जाएगा. सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में सांसद जाएंगे. सांसदों के 7 ग्रुप का गठन किया गया. ग्रुप-1 के दल का नेतृत्व बैजयंत पांडा करेंगे. सऊदी अरब,कुवैत,बहरीन ग्रुप-1 जाएगा.  पांडा के नेतृत्व में अल्जीरिया ग्रुप-1 जाएगा. निशिकांत दुबे,ओवैसी सऊदी अरब जाएंगे. 

ग्रुप-1 में रेखा शर्मा, गुलाम नबी आजाद शामिल है. रविशंकर प्रसाद के नेतृत्व में ग्रुप-2 जाएगा. ग्रुप-2 में शामिल सांसद ब्रिटेन जाएंगे. ग्रुप-2 में डी.पुरंदेश्वरी, प्रियंका चतुर्वेदी, एमजे अकबर,शामिक भट्टाचार्य, संजय झा का दल इंडोनेशिया जाएगा. सिंगापुर भी ग्रुप-3 प्रतिनिधिमंडल जाएगा. ग्रुप-3 में अपराजिता सांरगी,यूसुफ पाठन,बृजलाल,जॉन ब्रिटास, सलमान खुर्शीद,हेमंग जोशी के नाम ग्रुप-3 में शामिल है. ग्रुप-4 के दल का नेतृत्व श्रीकांत शिंदे करेंगे. श्रीकांत शिंदे का दल UAE, कांगो जाएगा. 

ग्रुप-4 में बांसुरी स्वराज,अतुल गर्ग,सस्मित पात्रा, मनन मिश्रा, एसएम अहलूवालिया का नाम ग्रुप-4 में शामिल है. ग्रुप-5 के दल का नेतृत्व शशि थरूर करेंगे. सांसद शशि थरूर के नेतृत्व में अमेरिका जाएंगे. ग्रुप-5 में शांभवी चौधरी,तेजस्वी सूर्या,सरफराज अहमद, हरीश बालयोगी,शशांक मणि,भुवनेश्वर कलिता,मिलिंद देवड़ा का नाम शामिल है. ग्रुप-6 के दल का नेतृत्व सांसद कनिमोझी करेंगे.  

ग्रुप-6 का दल रूस, स्पेन, ग्रीस, स्लोवेनिया, लातविया जाएगा. ग्रुप-6 में राजीव राय, बृजेश चौटा, प्रेमचंद गुप्ता,अशोक मित्तल शामिल है. ग्रुप-7 के दल का नेतृत्व सुप्रिया सुले करेंगी. ग्रुप-7 के सांसद इजिप्ट,कतर जाएंगे.  ग्रुप-7 में राजीव प्रताप रुडी,मनीष तिवारी,आनंद शर्मा, अनुराग ठाकुर, वी.मुरलीधरन का नाम शामिल है.