पाली गौरव सम्मान कार्यक्रम, First India के CEO एवं मैनेजिंग एडिटर पवन अरोड़ा बोले- ऑपरेशन सिंदूर भारत में एकता का प्रतीक

पालीः पाली गौरव सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. कार्यक्रम में फर्स्ट इंडिया के CEO एवं मैनेजिंग एडिटर पवन अरोड़ा ने संबोधित करते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर भारत में एकता का प्रतीक है. पूरी दुनिया ने कहा भारत में इतनी एकता सरकार के साथ यही भारत के संस्कार है. 

जोधपुर रेंज IG विकास कुमार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पाली के असली गौरव तो पाली जिले के फर्स्ट इंडिया न्यूज के पत्रकार है. किसी भी कोने में कुछ भी हो कुछ ही समय में फर्स्ट इंडिया चैनल पर घटना आ जाती है. कई बार तो मुझे अपने डिपार्टमेंट से पहले फर्स्ट इंडिया चैनल से पता चलता है. संभाग में किस कोने में कौन सी घटना कहां हुई है. फर्स्ट इंडिया के सभी रत्नों को धन्य हो. 

कार्यक्रम में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, मंत्री झाबर सिंह खर्रा, जोराराम कुमावत, अविनाश गहलोत, पाली सांसद पीपी चौधरी, पाली विधायक भीमराज भाटी मौजूद है. पाली कलेक्टर एलएन मंत्री, SP चुनाराम जाट, जोधपुर संभागीय आयुक्त डॉ.प्रतिभा सिंह और जोधपुर रेंज IG विकास कुमार भी कार्यक्रम में मौजूद है.