जयपुर: आज भगवान परशुराम जयंती है. शास्त्रों में परशुराम जयंती का विशेष महत्व है. वैदिक पंचांग के अनुसार हर साल परशुराम जयंती वैशाख शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाती है. इस दिन विष्णुजी के छठे अवतार भगवान परशुराम का जन्म प्रदोष काल के समय हुआ था.
वहीं भगवान परशुराम अभी भी धरती पर मौजूद है. मतलब भगवान परशुराम को चिरंजीवी माना गया है. इस दिन त्रिपुष्कर और सर्वार्थ सिद्धि योग भी बन रहा है. जिससे इस दिन का महत्व और भी बढ़ गया है. वहीं देश-प्रदेश में धूमधाम से भगवान परशुरामजी की जयंती मनाई जा रही है.
आज पिंकसिटी जयपुर में विशाल शोभायात्रा और कार रैली निकलेगी. जयपुर के रामनिवास बाग (अल्बर्ट हॉल) से शोभायात्रा रवाना होगी. बड़ी चौपड़, आमेर, कूकस, अचरोल, चंदवाजी, मानपुरा-माचेड़ी, रुण्डल होते हुए भगवान परशुरामजी की तपोस्थली ऋषि जमदग्नि आश्रम पहुंचेगी.
शोभा यात्रा भगवान परशुराम मन्दिर पर 108 कुण्डीय यज्ञ स्थल पहुंचेगी. राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी और सांसद मंजू शर्मा इस शोभा यात्रा में शामिल होंगे.