पटना में दिनदहाड़े फायरिंग से दहशत, मकान में घुसे अपराधियों को पुलिस ने दिया सरेंडर का मौका

पटना में दिनदहाड़े फायरिंग से दहशत, मकान में घुसे अपराधियों को पुलिस ने दिया सरेंडर का मौका

नई दिल्ली: पटना के कंकड़बाग इलाके में आज दोपहर करीब 2 बजे फायरिंग की घटना हुई। दिनदहाड़े फायरिंग से लोगों में दहशत फैल गई. चार अपराधियों ने एक घर के बाहर फायरिंग की. फायरिंग के बाद सभी अपराधी पास के ही एक घर में छिप गए.

गोलीबारी की घटना के तुरंत बाद ही मौके पर पुलिस टीम के साथ एसटीएफ पहुंच गई है. फोर्स ने पूरी बिल्डिंग को चारों तरफ से घेर लिया है. मकान में घुसे अपराधियों को पुलिस ने सरेंडर का मौका दिया है. घटना की गंभीरता को देखते हुए 4 थानों की पुलिस मौके पर है.

 

पटना एसएसपी समेत तमाम आला अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं। एसटीएफ की टीम पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही है. इलाके की घेराबंदी कर अपराधी को दबोचने की कोशिश की जा रही है.