हनुमानगढ़ः हनुमानगढ़ के नोहर से बड़ी खबर सामने आई है. जहां सिंधी परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है. सड़क हादसे में 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. हादसे की खबर से नोहर में शोक की लहर छा गई है. फिरोजपुर पंजाब में ये हादसा हुआ. मिली जानकारी के मुताबिक सत्संग सुनने नोहर से डेरा ब्यास जा रहे थे. इसी दौरान सामने से आ रहे कैंटर से भीषण भिड़ंत हो गई.
क्रेटा गाड़ी के परखच्चे उड़ गए है. हादसे के वक्त 6 लोग सवार थे. हादसे में कोमल, पार्वती, जितेंद्र, डिंपल व मासूम भविशा की मौत हो गई है. जबकि कार चला रहा चेतन गंभीर रूप से घायल हुआ है. शोक स्वरूप सिंधी समाज के प्रतिष्ठान दोपहर बाद बंद रहेंगे.