जयपुर: अशोक गहलोत के बयान पर PHED मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने पलटवार करते हुए कहा कि गहलोत साहब जनता सब जानती है आप परेशान क्यों हैं? आपको चिंता है कि कहीं आपके पुत्र की हार के बाद आपकी राजनीति सिमट न जाए, तो बयानों पर बयान देकर अपने आप को चर्चाओं में रखना चाहते हैं. दूसरी आपको यह भी चिंता है कि कहीं JJM में आपकी सरकार में जो भ्रष्टाचार हुआ.
उसकी अब और ज्यादा पोल न खुले. क्योंकि आपकी सरकार के पेयजल (JJM) भ्रष्टाचार के एक के बाद एक मामले जो उजागर हो रहे हैं और हां आपकी सरकार के दौरान जिन कमाऊ ठेकेदारों को आप गोद में खिला रहे थे. उनकी पोल भाजपा सरकार में खुल रही है और उनके खिलाफ कार्रवाई भी जारी है. जल प्रबंधन को लेकर हमारी सरकार बेहद गंभीर है.
#Jaipur: गहलोत के बयान पर PHED मंत्री कन्हैयालाल चौधरी का पलटवार
— First India News (@1stIndiaNews) May 28, 2024
कहा-'गहलोत साहब जनता सब जानती है आप परेशान क्यों हैं?, आपको चिंता है कि कहीं आपके पुत्र की हार के बाद...@ashokgehlot51 @OnlineKanhaiya @INCRajasthan @BJP4Rajasthan @naresh_jsharma pic.twitter.com/w0HXDcBYnQ
आपके द्वारा जल महकमे का जो सत्यानाश किया गया था. उसे सुधारने में तो हम अनवरत कार्यरत हैं ही. साथ ही प्रदेश परिवार के लिए पेयजल की व्यवस्था करने में हम जी जान से जुटे हुए हैं और हां बालाजी महाराज के जल्दी ही सुंदरकांड के पाठ भी करवाऊंगा. जिससे कि बालाजी महाराज प्रसन्न हो और राजस्थान में जमकर बारिश भी हो. बालाजी महाराज पर विश्वास है कि आपको भी सद्बुद्धि देंगे. किसान का बेटा और BJP कार्यकर्ता हूं "नकारा निकम्मा और गद्दार" कहकर काम नहीं चलाता. बल्कि मेहनत के साथ बालाजी महाराज को याद रखता हूं.