पीएम मोदी ने स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा को दी बधाई, 'X' पोस्ट में लिखा- शानदार उपलब्धि! भारत को खुशी और गर्व 

पीएम मोदी ने स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा को दी बधाई, 'X' पोस्ट में लिखा- शानदार उपलब्धि! भारत को खुशी और गर्व 

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा को बधाई दी. प्रधानमंत्री मोदी ने 'X' पोस्ट में लिखा- शानदार उपलब्धि ! दोहा डायमंड लीग 2025 में 90 मीटर का आंकड़ा पार करने और अपना सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत थ्रो हासिल करने के लिए नीरज चोपड़ा को बधाई दी. यह उनके अथक समर्पण, अनुशासन और जुनून का नतीजा है. भारत को खुशी और गर्व है.

आपको बता दें कि भारतीय जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने हाल ही में दोहा डायमंड लीग में शानदार प्रदर्शन करते हुए 90.23 मीटर भाला फेंका. यह उनके करियर का अब तक का सबसे बेहतरीन थ्रो है. इस अद्वितीय प्रदर्शन के बावजूद नीरज को स्वर्ण पदक प्राप्त करने में जर्मनी के जूलियन वेबर से हार का सामना करना पड़ा. जूलियन ने 91.06 मीटर का थ्रो कर गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया.

नीरज चोपड़ा ने 2022 में 89.94 मीटर थ्रो कर अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था. इस बार उन्होंने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ते हुए नई उपलब्धि को छुआ. 90 मीटर के क्लब में शामिल होकर नीरज चोपड़ा ने तीसरे एशियाई एथलीट होने का गौरव प्राप्त किया है. दोहा डायमंड लीग में नीरज ने अपने पहले ही प्रयास में 90.23 मीटर फेंका, जो प्रतियोगिता के इतिहास में उनकी सबसे शानदार शुरुआत मानी जा रही है, लेकिन जूलियन वेबर के तगड़े प्रदर्शन ने उन्हें स्वर्ण पदक से वंचित कर दिया. नीरज ने अपने प्रदर्शन पर संतोष जाहिर करते हुए इसे आगामी प्रतियोगिताओं के लिए मजबूत तैयारी बताया.

नीरज की इस उपलब्धि को भारतीय खेल जगत के लिए ऐतिहासिक माना जा रहा है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन कर नीरज चोपड़ा ने खुद को दुनिया के बेस्ट जैवलिन थ्रोअर में शामिल कर लिया है. उनके कोच ने कहा कि यह थ्रो उनके कठोर अभ्यास और लगन का परिणाम है. टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने के बाद नीरज चोपड़ा लगातार भारतीय एथलेटिक्स का मान बढ़ा रहे हैं. उनकी मेहनत और लगन ने न केवल उन्हें भारतीय खेल का सुपरस्टार बनाया है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का परचम भी लहराया है. जर्मनी के जूलियन वेबर ने 91.06 मीटर का थ्रो करके स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया. जूलियन के इस प्रदर्शन ने उन्हें प्रतियोगिता का नायक बना दिया. उनका कहना है कि नीरज के साथ प्रतिस्पर्धा करना हमेशा प्रेरणादायक होता है.