नई दिल्लीः भारत मंडपम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित करते हुए कहा कि आज पूरी दुनिया की भारत पर नजर है. 2047 के मिशन पर मंथन होगा तो अमृत निकलेगा. युवाओं में भारत को विकसित करने का जुनून है. भारत की अर्थव्यवस्था डबल स्पीड से दौड़ रही है.
भारत के भविष्य की मजबूत नींव रखी है. युवा आगे बढ़ेगा तभी भारत आगे बढ़ेगा. अब भारत रुकने वाला नहीं है. इनोवेशन की कोई सीमाएं नहीं है. किसानों के लिए खाद्य सब्सिडी पर फैसला किया है. 3 लाख लोगों ने एक साथ नए घर में प्रवेश किया है.
मुंबई से जल्द ही कमर्शियल फ्लाइट शुरू होंगीः
भारतीय नौसेना की ताकत में नए नगीने जुड़े है. वक्फ के संशोधन में नया बिल पास हुआ है. आठवें वेतन आयोग का फैसला हुआ है. नवीं मुंबई से जल्द ही कमर्शियल फ्लाइट शुरू होंगी. 52 करोड़ लोन बिना गारंटी के दिए गए है.