PM मोदी के मन की बात, कहा- टेक्सटाइल रिकवरी का काम शुरू हुआ, वेस्ट से बनाए जा रहे खिलौने

PM मोदी के मन की बात, कहा- टेक्सटाइल रिकवरी का काम शुरू हुआ, वेस्ट से बनाए जा रहे खिलौने

नई दिल्लीः PM मोदी ने आज मन की बात की. जहां मोदी ने कहा कि आज से भारतीय नववर्ष की शुरुआत हुई है. चैत्र नवरात्रि की सभी को बधाई. आज का दिन बहुत पावन है. कई राज्यों से कई लोगों ने संदेश भेजे हैं. अलग-अलग भाषाओं में मुझे संदेश प्राप्त हुए. ये पूरा महीना त्योहार और पर्वों का है. त्योहार और पर्व भारत की एकता को बताते है. 

गर्मियों की छुट्टी में बच्चे कुछ नया सीखें. कलात्मक जुड़ाव से व्यक्तित्व का विकास होता है. सीमावर्ती गांव में जाएं और वहां की परम्परा देखें. देश में जल संरक्षण के महत्व का समझना जरूरी है. जल शक्ति मंत्रालय तेजी से काम कर रहा है. समाज का बड़ा तबका जल संरक्षण अभियान से जुड़ रहा है. प्राकृतिक संसाधनों को अगली पीढ़ी को सही सौंपना हैं. खेलों इंडिया पैरागेम्स में खिलाड़ियों का जज्बा दिखा. दिव्यांग खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. फिट इंडिया कार्निवॉल का आयोजन अच्छी पहल है. 

टेक्सटाइल रिकवरी का काम शुरूः
मॉरीशस के लोग आज भी जड़ों से जुड़े रहे. फिजी में फगवा चौपाल की आज भी धूम है. सूरीनाम में भी देश के चौपाल की धूम है. टेक्सटाइल वेस्ट पर बात करना जरूरी है. नए कपड़ों को लेने का चलन बढ़ा. एक फीसदी से भी कम कपड़ों का रीसाइकल है. टेक्सटाइल रिकवरी का काम शुरू हुआ है. टेक्सटाइल वेस्ट से खिलौने बनाए जा रहे है. 

योग मानवता के लिए उपहारः
योग को लेकर विश्व में जिज्ञासा बढ़ रही है. योग मानवता के लिए उपहार है. योग को जीवन शैली बनाने से फायदा होगा. आयुर्वेद तेजी से लोकप्रिय हो रहा है. फूलों की यात्रा कई जगह होती है. महुआ के फूलों से अब कुकीज बन रही है. तेलंगाना में भी महुआ के फूलों से पकवान बन रहे है.