पीएम मोदी का बीकानेर दौरा, ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद बढ़ाएंगे हौंसला, देखिए खास रिपोर्ट

जयपुरः सरहदी इलाके बीकानेर का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा राजनीतिक और सामरिक तौर पर बेहद अहम रहेगा. ऑपरेशन सिंदूर के बाद PM मोदी का ये दौरा भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा सटे लगभग 136 किलोमीटर के बॉर्डर की  सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने और जवानों का मनोबल बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण है. साथ ही 26,000 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास से जुड़ा है. इनमें रेलवे, सड़क, बिजली, जल और नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र से संबंधित परियोजनाएं शामिल हैं. सीएम भजन लाल शर्मा और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने बीकानेर में तैयारियों को अमलीजामा पहनाने का काम किया है.

ऑपरेशन सिंदूर के समय पाकिस्तान ने बीकानेर के सरहदी इलाकों खासतौर पर नाल एयरबेस को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की थी लेकिन कामयाब नहीं हो पाया. बीकानेर भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटा हुआ है, विशेषकर खाजूवाला, दंतौर और रणजीतपुरा जैसे क्षेत्रों की लगभग 136 किलोमीटर सीमा पाकिस्तान से लगती है. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ये दौरा सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने और जवानों का मनोबल बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण है. सीमा पर हाई अलर्ट और अतिरिक्त बलों की तैनाती के बीच यह दौरा सुरक्षा एजेंसियों को भी सक्रिय करता है. कई मायनों में ये दौरा अहम है. 

नाल एयरबेस का महत्व
बीकानेर में नाल एयरबेस भारतीय वायुसेना के लिए एक महत्वपूर्ण रणनीतिक स्थान है
यहां वायुसेना के पायलटों और अन्य कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जाता है
 विभिन्न सैन्य अभियानों और प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन भी यहीं होता है
जो वायुसेना को देश की सीमा पर होने वाले युद्धों की तैयारी में मदद करता है
पाकिस्तान की ओर से इस एयरबेस को लगातार निशाने पर रखा जाता रहा है
वर्तमान में, देश में बने HAL Tejas MK.1A लड़ाकू विमान का पहला स्क्वाड्रन (No. 3 Squadron IAF, जिसे 'कोबरा' भी कहा जाता है) यहां तैनात है.
ऑपरेशन सिंदूर के लॉन्च होने के बाद 8 और 9 मई की तरफ से पाकिस्तान की तरफ से भारी हमले किए थे जिसमें देश के 15 सैन्य ठिकानों को पाकिस्तान की ओर से निशाना बनाने की कोशिश की बात सामने आई थी इसमें राजस्थान के 3 सैन्य ठिकाने फलोदी, बीकानेर का नाल एयरबेस शामिल था.
 ऐसे में पीएम का यहां आना इसकी रणनीतिक महत्ता को दर्शाता है
 बुनियादी ढांचा परियोजनाएं. प्रधानमंत्री का यह दौरा 26,000 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास से जुड़ा है. इनमें रेलवे, सड़क, बिजली, जल और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र से संबंधित परियोजनाएं शामिल हैं
 इन परियोजनाओं में राष्ट्रीय राजमार्गों का चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण शामिल है
जो भारत-पाक सीमा तक पहुंचते हैं
इससे सुरक्षा बलों के लिए पहुंच में सुधार होगा और देश की रक्षा अवसंरचना मजबूत होगी
 बीकानेर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाना भी एक महत्वपूर्ण रेलवे परियोजना है
18 राज्यों के 103 रेलवे स्टेशनों के सुदृढ़ीकरण कार्यों का लोकार्पण करेंगे
राजस्थान में राज्य सरकार की 25 महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन कर राष्ट्र को समर्पित करेंगे
इनमें 3,240 करोड़ रुपये से अधिक की लागत के 750 
 से अधिक लंबाई के 12 राज्य राजमार्गों के उन्नयन और रखरखाव के लिए परियोजनाओं का शिलान्यास और राष्ट्र को समर्पित करना शामिल है
इसमें अतिरिक्त 900 किलोमीटर नए राजमार्ग भी शामिल
 है
इन परियोजनाओं से यात्री और माल ढुलाई की सुविधा में सुधार होगा, यात्रा समय कम होगा और आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा
 सौर ऊर्जा परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देगा, जो राष्ट्रीय ऊर्जा सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण है

देशनोक के पास ही आमसभा को पीएम नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे. यही मां करणी का विश्व प्रसिद्ध मंदिर. पीएम नरेंद्र मोदी यहां देश की समृद्धि,सुरक्षा की कामना करेंगे. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ हम मां करणी की कृपा से ही सफल हुए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई को सुबह करीब 10:30 बजे बीकानेर पहुंचेंगे और करीब 11 बजे देशनोक स्थित करणी माता मंदिर में दर्शन करेंगे. 

कुछ दिनों बाद राजस्थान में निकाय और पंचायती राज के चुनाव है. पीएम मोदी के इस दौरे से बीकानेर,जोधपुर,श्रीगंगानगर,हनुमानगढ़,बाड़मेर,जैसलमेर , चूरू,फलोदी,सीकर, झुंझुनूं, पाली,जालौर,सिरोही जिलों तक सियासी संदेश जाएगा. बीजेपी के कार्यकर्ताओं के बीच भी ये दौरा जोश पैदा करने का काम करेगा. मरिक नजरिए से देखे तो पीएम मोदी के कहे एक एक शब्द की गूंज सरहद पार सुनाई देगी.