रोजगार वेबिनार में शामिल हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कहा-'हमने इनोवेशन, इकोनॉमी को प्राथमिकता दी

रोजगार वेबिनार में शामिल हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कहा-'हमने इनोवेशन, इकोनॉमी को प्राथमिकता दी

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रोजगार वेबिनार में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमने इनोवेशन, इकोनॉमी को प्राथमिकता दी है. हमें इन क्षेत्रों में और ज्यादा निवेश करना है.

भारत का एजुकेशन सिस्टम एक बड़े ट्रांसफोर्मेशन से गुजर रहा है. 22 भारतीय भाषाओं में लर्निंग मेटेरियल 3 करोड़ से ज्यादा युवाओं को स्किल ट्रेनिंग दी. सभी स्टेकहोल्डर्स को एक साथ आना होगा. बजट में 10 हजार अतिरिक्त मेडिकल सीटों की घोषणा की.

 

2047 तक शहरी आबादी 90 करोड़ होने का अनुमान है. 1 लाख करोड़ का अर्बन चैलेंज फंड बनाने की घोषणा. बजट में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई फैसले किए गए हैं जिससे स्थानीय रोजगार को बढ़ावा मिलेगा. दुनियाभर के पर्यटकों को आकर्षित किया जा रहा है.