Union Budget 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की बजट की तारीफ, कहा- देश में टूरिज्म की बड़ी संभावना

Union Budget 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की बजट की तारीफ, कहा- देश में टूरिज्म की बड़ी संभावना

नई दिल्ली : केंद्रीय बजट 2025 की तारिफ करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बजट हम भारतीयों के सपनों को पूरा करने वाला है. शानदार बजट के लिए वित्त मंत्री को बधाई. ये जनता जनार्दन का बजट है. युवाओं के लिए कई सेक्टर खोले गए हैं. आम आदमी की जेब भरने वाला बजट है. 

देश में टूरिज्म की बड़ी संभावना है. परमाणु ऊर्जा के विकास में बड़ा कदम है. इस बजट से बड़ा परिवर्तन आएगा. सभी आय वर्ग के लिए टैक्स में कमी की गई है. मिडिल क्लास को बजट से बड़ी राहत मिली है. इस बजट से कृषि, ग्रामीण अर्थव्यवस्था में नई क्रांति आएगी. पीएम धन धान्य योजना से किसानों को लाभ होगा. 

बजट में हर तरह से रोजगार के सभी क्षेत्रों को प्राथमिकता दी गई है. मैं उन सुधारों की चर्चा करना चाहूंगा जो आने वाले समय में बहुत बड़ा बदलाव लाने वाले हैं. इंफ्रास्ट्रक्चर का दर्जा दिए जाने से भारत में बड़े जहाजों के निर्माण को बढ़ावा मिलेगा, आत्मनिर्भर भारत अभियान को गति मिलेगी. हम सब जानते हैं कि जहाज निर्माण सबसे ज्यादा रोजगार देने वाला सेक्टर है. इसी तरह देश में पर्यटन की भी बहुत संभावनाएं हैं. 

50 महत्वपूर्ण पर्यटन स्टेशनों पर होटल बनाए जाएंगे, पहली बार होटलों को इंफ्रास्ट्रक्चर के दायरे में लाने से पर्यटन को बहुत बढ़ावा मिलेगा. इससे हॉस्पिटैलिटी सेक्टर को ऊर्जा मिलेगी, जो रोजगार का बहुत बड़ा सेक्टर है. इस बजट में एक करोड़ पांडुलिपियों के संरक्षण के लिए 'ज्ञान भारत मिशन' शुरू किया गया है. भारतीय ज्ञान परंपरा से प्रेरित एक राष्ट्रीय डिजिटल रिपोजिटरी बनाई जाएगी, यानी तकनीक का भरपूर उपयोग किया जाएगा. बजट में किसानों के लिए की गई घोषणा कृषि क्षेत्र और पूरी ग्रामीण अर्थव्यवस्था में एक नई क्रांति का आधार बनेगी. 

किसान क्रेडिट कार्ड' की सीमा बढ़ाकर 5 लाख रुपये की जाएगी, जिससे उन्हें और मदद मिलेगी. इस बजट में 12 लाख रुपये तक की वार्षिक आय को कर-मुक्त कर दिया गया है. सभी आय वर्गों के लिए करों में कटौती की गई है. इससे हमारे मध्यम वर्ग को बहुत लाभ होगा. यह उन लोगों के लिए एक अवसर होगा जो हाल ही में कार्यबल में शामिल हुए हैं.

देश के एससी, एसटी और महिलाएं जो नए उद्यमी बनना चाहते हैं, उनके लिए बिना गारंटी के 2 करोड़ रुपये तक का ऋण देने की योजना भी शुरू की गई है. इस बजट में न्यू एज इकोनॉमी को ध्यान में रखते हुए गिग वर्कर्स के लिए बड़ा ऐलान किया गया है. पहली बार गिग वर्कर्स को ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकृत किया जाएगा और फिर उन्हें स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिलेगा.