रेड के लिए गई पुलिस टीम पर बदमाशों ने बोला हमला, 11 पुलिस जवान हुए घायल

सीकरः सीकर जिले के अजीतगढ़ में पुलिस टीम पर हमला हुआ है. रेड के लिए गई पुलिस टीम पर बदमाशों ने हमला बोल दिया. गढ़टकनेत की डाला वाली ढाणी में पुलिस पर हमला किया गया. अजीतगढ़ एसएचओ मुकेश सेपट,खंडेला एसएचओ इंद्रजीत यादव से मारपीट हुई. 11 पुलिस जवान भी हमले में घायल हुए है. बदमाशों ने पुलिस की तीन गाड़ियां तोड़ी है. 

सभी पुलिसकर्मियों को बदमाशों से छुड़वाकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ऐसे में अब रातभर से पुलिस टीम दबिश दे रही है. भारी जाब्ते और RAC के साथ पुलिस ने दबिश दी. तब जाकर पुलिस बदमाशों पर काबू कर पाई. एसपी भुवन भूषण यादव भी बीती रात से मोर्चा संभाले हुए हैं. 

वहीं एक दर्जन से अधिक बदमाशों को पुलिस ने पकड़ा है. पुलिस बदमाश महिपाल को पकड़ने गई थी. इसी दौरान पुलिस टीम पर बदमाशों ने हमला बोल दिया. इसके बाद से ही अजीतगढ़ थाना क्षेत्र में गढ़टकनेत की डालावाली ढाणी पुलिस छावनी बनी हुई है.