PPL-2025: टीम फर्स्ट इंडिया फिर बनी चैम्पियन, रोमांचक मुकाबले में राजगंगा की टीम को 17 रन से हराया

जयपुर: प्रेस प्रीमियर लीग-2025 में फिर टीम फर्स्ट इंडिया चैम्पियन बन गई है. रोमांचक मुकाबले में राजगंगा की टीम को 17 रन से हरा दिया. फर्स्ट इंडिया के गर्वित नारंग मैन ऑफ द मैच बने. गर्वित नारंग ने 38 गेंदों पर 62 रन की शानदार पारी खेली. जयपुर के केएल सैनी स्टेडियम में फाइनल मुकाबला हुआ. 

इससे पहले 4 मार्च को पिंकसिटी प्रेस क्लब की ओर से आयोजित प्रेस प्रीमियर लीग के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में  फर्स्ट इंडिया ने दैनिक भास्कर को 31 रनों से हरा कर फाइनल में जगह पक्की की थी. 4 मार्च को खेले गए पहले सेमीफाइनल मुकाबले में फर्स्ट इंडिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 170 रन का लक्ष्य दैनिक भास्कर को दिया था.

फर्स्ट इंडिया की ओर से ओपनर मुकेश बागड़ा 50 और गर्वित नारंग ने 31 रन बनाकर टीम को मजबूत शुरुआत दी थी. इसके बाद कप्तान भारत दीक्षित 21 और हुकुम सिंह की शानदार 46 रन की पारी की बदौलत स्कोर 169 रन तक पहुंचाया था. लक्ष्य का पीछा करने उतरी दैनिक भास्कर की टीम को जल्द ही शुरुआती झटका लग गया था, निर्मल तिवारी ने अपने पहले ही ओवर में सतीश कुमावत को कैच आउट करा पहला झटका दिया इसके बाद कोई भी बल्लेबाज टिक कर नहीं खेल पाया हालांकि दैनिक भास्कर की ओर से सुरेन्द्र जांगिड़ ने अर्धशतकीय पारी खेली लेकिन उनकी ये पारी दैनिक भास्कर के काम नहीं आ सकी थी.