प्रतापगढ़: प्रतापगढ़ में ACB ने बड़ी कार्रवाई की है. ACB ने ब्लॉक संसाधन व्यक्ति कन्हैयालाल को ट्रैप किया है. ACB ने कन्हैयालाल को 4 हजार रुपए की रिश्वत लेते दबोचा है.
मनरेगा के विकास कार्यों में रिकवरी नहीं करने की एवज में घूस की डिमांड की थी. ACB DG रविप्रकाश मेहरड़ा, ADG स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन में ये कार्रवाई की गई है.
प्रतापगढ़ में ACB की कार्रवाई
— First India News (@1stIndiaNews) February 7, 2025
ACB ने ब्लॉक संसाधन व्यक्ति कन्हैयालाल को किया ट्रैप, ACB ने कन्हैयालाल को 4 हजार रुपए की रिश्वत लेते दबोचा...#Pratapgarh #RajasthanWithFirstIndia #ACB #ACBTrap pic.twitter.com/WOGPQLhqWO