दिवाली पर अनहोनी रोकने की तैयारी, जयपुर के नगर निगमों ने कमर कसी, फायरमैन के अवकाश निरस्त

जयपुरः दीपावली पर आग लगने की घटनाओं पर काबू पाने के लिए जयपुर के ग्रेटर और हेरिटेज नगर निगम के 765 फायर फाइटर्स शहर में तैनात रहेंगे. निगम प्रशासन की ओर से सभी फायरमैन के अवकाश निरस्त करते हुए उनकी 24 घंटे में तीन शिफ्ट में ड्यूटी लगाई गई है. खास बात यह है कि शहर में मौजूद 13 फायर स्टेशन के अलावा कुछ प्रमुख पुलिस थानों को चिह्नित करते हुए वहां भी 24 घंटे फायरमैन तैनात किए जाएंगे. 

एक नजर ग्रेटर नगर निगम की व्यवस्था पर
फायर स्टेशन - 8
छोटी-बड़ी दमकल - 41
फायर बाइक - 10
एएचएलपी (72 मीटर) - 1
सीएफओ - 1
अस्सिटेंट फायर ऑफिसर - 4
फायर ऑफिसर - 2
ड्राइवर - 119
फायरमैन - 300

रोशनी के महापर्व दीपावली को दीपोत्सव और आतिशबाजी कर मनाया जाता है. खुशियों के इस पर्व पर आग लगने से माहौल गमगीन न हो. इसके लिए शहर के दोनों नगर निगम की फायर टीम ने कमर कस ली है. ग्रेटर नगर निगम के सीईओ गौतम लाल ने बताया कि दीपावली पर बीते साल 100 से ज्यादा छोटी-बड़ी आग लगने की घटनाएं हुई थी. इसी को ध्यान में रखते हुए फायर ऑफिसर और फायरमैन के अवकाश निरस्त किए गए हैं. ये सभी आमजन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए फायर स्टेशन पर तैनात रहेंगे. उनके साथ सभी फायर स्टेशन पर रस्से, गमबूट, हेलमेट, फॉर्म और दूसरे जरूरी इक्विपमेंट सुनिश्चित कर लिए गए हैं. इसके साथ ही फायर टीम ने मॉक ड्रिल में एरियल हाइड्रोलिक लैडर प्लेटफार्म भी इस्तेमाल की है उन्होंने बताया कि आठ फायर स्टेशन बिंदायका, झोटवाड़ा, वीकेआई, मानसरोवर, 22 गोदाम, मालवीय नगर, सीतापुरा और जगतपुरा पर फायरफाइटर फायर व्हीकल के साथ 24 घंटे तैनात रहेंगे. इसके अलावा 29 अक्टूबर से 3 नवंबर तक विद्याधर नगर, वैशाली नगर, मानसरोवर, मालवीय नगर और सांगानेर पुलिस थानों पर भी फायर व्हीकल तैनात रहेंगे. वहीं उन्होंने आम जनता से भी अपील करते हुए कहा कि पटाखे छोड़ते समय बच्चों के साथ बड़े मौजूद रहे. इसके साथ ही पानी और मिट्टी की बाल्टी भी अपने साथ रखें. जिसे आगजनी की स्थिति में प्राथमिक और पर इस्तेमाल किया जा सके. इसके अलावा पटाखे बेचने वाले भी पटाखे खोलकर ना रखें. उन्होंने स्पष्ट किया कि लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है की कोई भी बिना लाइसेंस के पटाखे ना बेचे और ऐसा करता हुए पाए जाने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी है. इसके साथ ही सभी फायर स्टेशन के इमरजेंसी नंबर भी सार्वजनिक किए गए हैं.

एक नजर हेरिटेज नगर निगम की व्यवस्था प
फायर स्टेशन - 4
छोटी-बड़ी दमकल - 26
फायर बाइक - 9
एएचएलपी (42 मीटर) - आउट ऑफ आर्डर
सीएफओ - 1
अस्सिटेंट फायर ऑफिसर - 3
फायर ऑफिसर - 1
ड्राइवर - 70
फायरमैन - 170

हेरिटेज नगर निगम के सीएफओ देवेंद्र मीणा ने बताया कि इंडियन फायर सर्विस कल्चर में सबसे इंपॉर्टेंट पानी है, जो हीट को कम करने का काम करता है. इसलिए कई जगह फायर बाइक भी ना काफी साबित होती है. ऐसी स्थिति में फायर रिले सिस्टम सबसे कारगर उपाय रहता है. और आवश्यकता पड़ने पर शहर में स्मार्ट सिटी के तहत लगाया गया हाइड्रेट सिस्टम भी इस्तेमाल किया जा सकेगा. इसकी जांच की जा चुकी है. इसमें करीब 2 लाख लीटर पानी लाइन के लिए चाहिए और 3 लाख लीटर का टैंक है. हालांकि इसे अब तक हैंडोवर नहीं किया गया है. इसके साथ उन्होंने बताया कि चारों फायर स्टेशन आमेर, चौगान, बनीपार्क और घाटगेट पर सभी जरूरी इक्विपमेंट सुनिश्चित किए गए हैं. साथ ही अभय कमांड सेंटर से इन घटनाओं पर निगरानी भी रखी जाएगी.

दीपावली पर्व को लेकर दोनों ही निगम आगजनी को लेकर अलर्ट मोड पर है दीपावली तक दोनों ही निगम में फायर के कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई है जिससे शहर में अगर कोई घटना होती है तो टीम अलर्ट मोड पर रहे.