VIDEO: बिना टैक्स चुकाए पकड़ी निजी गाड़ियों की होगी नीलामी, 2 दर्जन गाड़ियां चिन्हित, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर: बिना टैक्स चुकाए जयपुर में पकड़ी गई दूसरे प्रदेशों की निजी गाड़ियों की अब जयपुर आरटीओ द्वितीय कार्यालय जल्द ही नीलामी करने जा रहा है . पहले चरण में नीलामी के लिए 2 दर्जन गाड़ियाँ चिन्हित कर ली गईं हैं.

जब्त हुई गाड़ियों के मालिकों को नीलामी का नोटिस देने के बाद भी उन्होंने जुर्माना राशि जमा नहीं की है . दरअसल जयपुर आरटीओ द्वितीय की ओर से बकाया टैक्स नहीं चुकाने को लेकर जब्त की गई गाड़ियों को लोग रिलीज कराने ही नहीं आ रहे हैं . आरटीओ कार्यालय की ओर से बार बार संपर्क करने के बाद भी कई वाहन स्वामी जुर्माना भर के गाड़ी रिलीज करवाने नहीं आ रहे हैं .इस कारण जयपुर आरटीओ द्वितीय कार्यालय के सामने इन गाड़ियों की देखभाल करने और सुरक्षित रखने का संकट खड़ा हो गया है . आरटीओ कार्यालय में पहले से ही जगह की कमी है ऐसे में जब्त कर के खड़ी हुईं सैकड़ों गाड़ियों के कारण कार्यालय का काम भी काफ़ी प्रभावित हो रहा है . 

भीषण गर्मी के कारण अगर आग लगने जैसी कोई अनहोनी हो गई तो परिवहन विभाग के लेने के देने पड़ सकते हैं. परिवहन विभाग का राजस्व बढ़ाने के लिए जयपुर आरटीओ द्वितीय ने मार्च के महीने में दूसरे प्रदेश की ऐसी निजी गाड़ियों को पकड़ा था जो बिना टैक्स चुकाए जयपुर में संचालित हो रहीं थी. विशेष अभियान चला कर ऐसे 100 से अधिक वाहनों को आरटीओ की टीम ने पकड़ा था . लेकिन इनमें से गिने चुने वाहन स्वामी ही ऐसे हैं जिन्होंने जुर्माना राशि जमा करने के बाद वाहन रिलीज कराया है .लंबे समय से बिना रख रखाव के गाड़ियाँ खड़ी होने के कारण अब उनके कबाड़ होने की भी आशंका है . आरटीओ कार्यालय और गोकुलपुरा में खड़ी जब्तशुदा गाड़ियों में कई लग्ज़री गाड़ियां भी शामिल हैं . 

आरटीओ द्वितीय कार्यालय ने गाड़ियों के रखरखाव की परेशानी को देखते हुए यह चेतावनी जारी की कि तय समय में जुर्माना जमा करने के बाद भी गाड़ियां रिलीज नहीं करवाने पर गाड़ियों की नीलामी की जाएगी . विभाग गाड़ियों की नीलामी कर जुर्माने की राशि वसूलेगा. लेकिन इस चेतावनी का भी कोई ख़ास असर वाहन स्वामियों पर नहीं हुआ है . कई बार संपर्क करने के बाद भी अधिकतर लोग अपनी गाड़ी की सुध नहीं ले रहे हैं जिस कारण आरटीओ कार्यालय को इन गाड़ियों को सुरक्षित रखने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ रही है अब आरटीओ ने ऐसी 24 गाड़ियों की नीलामी करने की तैयारी कर ली है जो लंबे समय से जब्त हो कर कार्यालय में खड़ी है. 

 

आरटीओ की ओर से जल्द ही नीलामी कार्यक्रम जारी किया जाएगा जब्त गाड़ियों के रिलीज नहीं होने का बड़ा कारण है जुर्माने की राशि का अधिक होना, दूसरे प्रदेश की जिन गाड़ियों को टैक्स जमा नहीं कराने के कारण पकड़ा गया है उन पर आरटीओ ने काफ़ी अधिक जुर्माना लगाया है . जुर्माने की यह राशि 30 हज़ार से लेकर एक लाख रुपए तक है . कई गाड़ियों की तो री सेल वैल्यू इतनी नहीं है जितना जुर्माना उन पर लगाया गया है . इस कारण कई गाड़ियों के मालिक ऐसे है जिन्होंने कोर्ट का रूख किया है . इसलिए संभावना है कि गाड़ियों को रिलीज होने में और समय लग सकता है.