राज्यपाल हरिभाऊ बागडे का गणतंत्र दिवस पर संदेश, कहा- महिला सुरक्षा के लिए 250 कालिका पेट्रोलिंग यूनिट की गई गठित

राज्यपाल हरिभाऊ बागडे का गणतंत्र दिवस पर संदेश, कहा- महिला सुरक्षा के लिए 250 कालिका पेट्रोलिंग यूनिट की गई गठित

जयपुरः राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने गणतंत्र दिवस पर संदेश दिया है. उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए सरकार पूरी तरह प्रयत्नशील है. 1 वर्ष में 19 नए पुलिस थानों का सृजन किया गया. महिला सुरक्षा के लिए 250 कालिका पेट्रोलिंग यूनिट गठित की गई. महिलाओं और बच्चों के पोषण स्तर में सुधार हमारा ध्येय है. प्रत्येक विधानसभा में पांच नए आंगनबाड़ी केंद्र खोले गए. सरकार ने राजस्थान रिफाइनरी के निर्माण को गति दी है. मैं गणतंत्र दिवस के इस पुनीत अवसर पर प्रदेशवासियों से आह्वान करता हूं. देश व प्रदेश के सर्वांगीण विकास में अपनी महती जिम्मेदारी निभाएं. 

सरकार का प्रयास है कि युवाओं को रोजगार के भरपूर अवसर उपलब्ध हो. मुझे प्रसन्नता कि वर्तमान सरकार 12 जनवरी 2025 तक 59236 पदों पर नियुक्तियां प्रदान कर चुकी. 172990 पदों पर भर्ती की कार्रवाई प्रक्रियाधीन है. ऊर्जा के क्षेत्र में प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में हम तेजी से आगे बढ़े है. किसानों की खुशहाली के लिए महत्वपूर्ण निर्णय किया जा रहे है. 30 लाख किसानों को दिसंबर 2024 तक 16781 करोड़ का ब्याज मुक्त अल्पकालीन फसली ऋण वितरित किया है. 

12000 करोड़ के कार्यों के लिए वित्तीय स्वीकृति जारी कीः
मुझे प्रसन्नता है कि एक वर्ष में राजस्थान सरकार आमजन की आकांक्षाओं पर खरी उतरी है. आपने अग्रणी राजस्थान के संकल्पों को धरातल पर तेजी से मूर्त रूप दिया जा रहा है. राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का सफल आयोजन राज्य सरकार के ठोस इरादों को परिलक्षित करता है. 35 लाख करोड़ रुपए के निवेश प्रस्तावों का राज्य सरकार जमीनी स्तर पर तेजी से क्रियान्वयन सुनिश्चित कर रही है. सरकार का लक्ष्य है कि नीतिगत सुधारों से प्रदेश के औद्योगिक विकास को गति दी जाए. सरकार की पहली वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री मोदी के सानिध्य में राम जल सेतु लिंक परियोजना के मेमोरेंडम ऑफ एग्रीमेंट का आदान-प्रदान होना सुखद है. इससे पूर्वी राजस्थान में सिंचाई और पेयजल की जरूरत को पूरा किया जा सकेगा. योजना के चरणबद्ध क्रियान्वयन के लिए 12000 करोड़ के कार्यों के लिए वित्तीय स्वीकृति जारी की गई. 

भारत सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देशः
भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है इस पर हमें गर्व है. हमारी सफल प्रजातांत्रिक व्यवस्था ने विश्व के कई देशों को लोकतांत्रिक मार्ग का अनुसरण करने के लिए प्रेरित किया. बीते 75 साल में कई विकट मोड और चुनौतियां आई. हर संकट का हमने मजबूती से सामना किया है. संवैधानिक मूल्यों की कसौटी पर हम हमेशा खरे उतरे है. प्रत्येक चुनौती का सामना पूर्ण दृढ़ता के साथ किया है. ऐसे आदर्श संविधान की रचना के लिए बाबा साहेब डॉ.भीमराव सहित अन्य शिल्पकारों को श्रद्धापूर्वक नमन करता हूं. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत एक महाशक्ति के रूप में उभरा है. भारत में राजनीतिक स्थिरता के कारण मजबूती से फैसले लिए जा रहे है.