समंदर में दुश्मन नहीं दिखा पाएगा आंख ! फ्रांस से 26 राफेल मरीन जेट खरीद को मिली मंजूरी

समंदर में दुश्मन नहीं दिखा पाएगा आंख ! फ्रांस से 26 राफेल मरीन जेट खरीद को मिली मंजूरी

नई दिल्ली: समंदर में अब दुश्मन आंख नहीं दिखा पाएगा. फ्रांस से 26 राफेल मरीन जेट खरीद को मंजूरी मिल गई है. चीन से मुकाबले के लिए हिंद महासागर में इनकी तैनाती की जाएगी.

पीएम मोदी की अध्यक्षता वाली कैबिनेट कमेटी ने मुहर लगाई. करीब 64 हजार करोड़ रु. में भारत को 26 मरीन फाइटर मिलने हैं. नौसेना विशाखापट्टनम में INS डेगा में होम बेस के रूप में तैनात करेगी. भारत में मौजूद राफेल फाइटर जेट्स से ज्यादा एडवांस्ड राफेल मरीन है. 

 

3700 किमी की रेंज के साथ 1,912 किलोमीटर प्रति घंटा इसकी रफ्तार है. वहीं 50 हजार फीट की गगनचुंबी ऊंचाई तक यह राफेल मरीन उड़ता है. बता दें कि सौदे पर हस्ताक्षर होने के लगभग पांच साल बाद राफेल एम जेट की डिलीवरी शुरू होने की उम्मीद है. विमानों की डिलीवरी 2029 के अंत से शुरू होगी.