जयपुरः राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र जारी है. इस दौरान विधानसभा में पाकिस्तानी कहने पर कांग्रेस विधायक भावुक हो गए. रफीक खान ने कहा कि मुस्लिम विधायक होना अपराध है तो कानून पास कर दो. आगे से कोई मुसलमान विधायक नहीं बनेगा. विधानसभा में हंगामे के दौरान कांग्रेस विधायक को पाकिस्तानी कहने का मामला तूल पकड़ रहा है.
उन्होंने कहा कि जिस तरह से एक विधायक का चरित्र हनन किया गया. सदन में मुझे गालियां दी गई. मैं बहुत कुंठित और पीड़ित महसूस कर रहा हूं. विधानसभा अध्यक्ष से कहा कि जब आप ऑफलाइन किए हुए वाक्य पर चर्चा करवा सकते हो तो इससे बड़ा और मुद्दा क्या हो सकता है. रफीक खान ने रुंधे गले से कहा कि जयपुर के विधायक ने जिस तरह मेरे चरित्र का चीर हरण किया. दो साल पहले मेरे वालिद पिता गुजर गए. अगर आज मेरे पिता जिंदा होते. उनके सामने मुझे इस तरह गालियां पड़ती तो वो बर्दाश्त नहीं कर पाते.
सब डिलीट करवा दिएः
रफीक खान ने कहा कि मैंने स्पीकर से इस मुद्दे पर बात की. उन्होंने संसदीय कार्य मंत्री से बात करने को कहा. मैंने संसदीय कार्य मंत्री से बात की. उन्होंने कहा इस पर सदन में चर्चा नहीं कराएंगे, सब डिलीट करवा दिए. मैंने उनसे कहा कि कहां कहां से डिलीट करवाओगे. सोशल मीडिया से डिलीट हो जाएंगे क्या. मेरे पिता कवि थे, उन्होंने हिंदी में लिखा. जब सुखाड़िया जी के समय अकाल पड़ा. कवियों के एक मंडली ने पूरे प्रदेश में घूम कर अकाल के लिए चंदा लिया. उनमें प्रमुख रूप से मेरे पिता थे.
मुसलमान विधायक होना अपराध है क्या ?
रफीक खान ने कहा कि मुझे दो रात से नींद नहीं आई है. मुसलमान विधायक होना अपराध है क्या ? अगर मुसलमान विधायक होना अपराध है. तो मैं बीजेपी के लोगों से कह रहा हूं, यहां भी कहना चाहता हूं. कि विधानसभा में कानून लाकर यह कह दो कि यहां आगे से कोई मुस्लिम विधायक चुनकर नहीं आएगा.