रेल मंत्री अश्विनी वैष्णण पहुंचे प्रयागराज, बोले-पूरे कुंभ के दौरान सब लोगों ने एक साथ मिलकर किया काम

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णण पहुंचे प्रयागराज, बोले-पूरे कुंभ के दौरान सब लोगों ने एक साथ मिलकर किया काम

प्रयागराज: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णण प्रयागराज पहुंचे. रेल मंत्री ने रेलवे स्टेशन पर आयोजन में शामिल सभी रेल कर्मियों को बधाई दी. महाकुंभ के सफल आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि रेलवे की तैयारी को लेकर मुख्यमंत्री से लेकर प्रधानमंत्री तक लगातार मेरे संपर्क में रहते थे और हर चीज के लिए पूछा करते थे. 

हमारे पास रात में भी सीएम योगी आदित्यनाथ, पीएम मोदी और गृह मंत्री का फोन आता था. पूरे कुंभ के दौरान सब लोगों ने एक साथ मिलकर काम किया और हमने किसी के साथ भी कोई भेदभाव नहीं किया.