आखिर कब से मिलेगी 150 यूनिट फ्री बिजली की सौगात? राजस्थान के बिजली उपभोक्ताओं में योजना के क्रियान्वयन को लेकर बढ़ती उत्सुकता

जयपुर : आखिर 150 यूनिट फ्री बिजली की सौगात आम जन को कब से मिलेगी.  प्रदेशभर के बिजली उपभोक्ताओं में योजना के क्रियान्वयन को लेकर उत्सुकता बढ़ रही है. करीब डेढ़ माह पहले ऊर्जा विभाग योजना की शुरुआती बुकलेट जारी कर चुका है.

लेकिन 45 दिन से अधिक समय बीतने के बावजूद अभी तक "गाइडलाइन" पर पर्दा पड़ा हुआ है. डिस्कॉम ने अभी तक न तो ये स्पष्ट किया कि कब से योजना को शुरू किया जाएगा और ना ही ये बताया कि उपभोक्ता को कैसे स्टेट कोटे की 17000 रुपए की "राहत" मिलेगी. 

1.1 किलोवाट के प्लांट पर राज्य कोटे की 17000 हजार की सब्सिडी तय की गई है. इन सब स्थिति के बीच पीएम सूर्यघर योजना के प्लांट लगने की भी रफ्तार धीमी पड़ी है. उपभोक्ता का तर्क ये कि स्टेट सब्सिडी की स्थिति क्लियर होने पर ही प्लांट लगाएंगे. ऐसे में अब सभी बिजली उपभोक्ताओं की नजर डिस्कॉम के फाइनल फैसले पर टिकी है.