जयपुर : राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र जारी है. आज प्रश्नकाल के साथ विधानसभा की कार्यवाही शुरू होगी. उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा से जुड़े विभाग, उद्योग विभाग, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, जल संसाधन विभाग, जनजाति क्षेत्रीय विभाग, राजस्व विभाग,नगरीय विकास विभाग, ऊर्जा विभाग से संबंधित सवाल जवाब होंगे.
वहीं आज सदन में शून्यकाल नहीं होगा. सदन में आज प्रदेश का बजट पारित होगा. साल 2025-26 का बजट आज पारित होगा. सदन में विधायी कार्य होंगे.
पांच विधेयक सदन में चर्चा के बाद होंगे पारित:
- राजस्थान माल और सेवा कर संशोधन विधेयक 2025
- भरतपुर विकास प्राधिकरण विधेयक 2025,
- बीकानेर विकास प्राधिकरण विधेयक 2025,
- राजस्थान वित्त विधेयक 2025,
- राजस्थान विनियोग विधेयक 2025 होगा पारित
विधानसभा में आज कांग्रेस विधायक दल की होगी बैठक:
विधानसभा में आज कांग्रेस विधायक दल की बैठक होगी. सुबह 10 बजे विधानसभा में ना पक्ष लॉबी में बैठक होगी. नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली की अध्यक्षता में बैठक आयोजित होगी. विधानसभा में कांग्रेस की रणनीति को लेकर चर्चा होगी. आज नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली सदन में बोलेंगे.
सदन में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का होगा उद्बोधन:
साल 2025- 26 का बजट आज पारित होगा. इसके बाद सदन में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का उद्बोधन होगा. सदन में सीएम भजनलाल शर्मा बड़ी घोषणाएं कर सकते हैं. सीएम का शाम 5 बजे सदन में उद्बोधन हो सकता है. सभी कटौती प्रस्तावों पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का जवाब आएगा.
विधानसभा में अंतिम अनुदान मांगों पर मुहर लगी. आज मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के जवाब के साथ बजट पारित होगा. सीएम अपने जवाब के दौरान प्रदेश के लिए कई और बड़ी घोषणाएं कर सकते हैं. 19 फरवरी, 2025 को विधानसभा में बजट पेश हुआ था. मुख्य सचिव सुधांश पंत ने प्रशासनिक विभागों के वरिष्ठ स्तर के अधिकारियों को आज 12 मार्च को विधानसभा में उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं. सभी ACS, प्रधान सचिव, सरकार के सचिव जो विभागों के प्रमुख उपस्थित रहेंगे.