राजस्थान विधानसभा का बजटसत्र, प्रश्नकाल में सरकार को सत्ता पक्ष के विधायक ने घेरा

राजस्थान विधानसभा का बजटसत्र,  प्रश्नकाल में सरकार को सत्ता पक्ष के विधायक ने घेरा

जयपुर: राजस्थान विधानसभा का बजटसत्र जारी है. प्रश्नकाल में सरकार को सत्ता पक्ष के विधायक ने घेरा. विधायक कालीचरण सराफ ने उचित मूल्य की दुकान पर चीनी आपूर्ति से जुड़ा सवाल लगाया. कालीचरण सराफ और खाद्य आपूर्ति मंत्री के बीच बहस हुई. 

विधायक कालीचरण सराफ ने पूछा कि पहले '18 रुपए किलो चीनी मिलती थी. क्या अब वह उचित मूल्य की दुकानों पर मिलेगी या नहीं ? गरीब आदमी 42 रुपए किलो खरीदता है.

 

मंत्री सुमित गोदारा ने कहा कि उचित मूल्य की दुकानों पर चीनी की आपूर्ति बंद की गई थी. 2021 में चीनी के आवंटन का आदेश जारी किया गया था. उसके बाद कोई आदेश जारी नहीं किया गया. वर्तमान में राशन की दुकान पर चीनी की दुकान पुन: शुरू करने का कोई प्रावधान विचाराधीन नहीं है.अब मुख्यमंत्री द्वारा अन्नपूर्णा योजना के तहत चीनी मिलेगी.