राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र; विधायक संदीप शर्मा बोले- मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व में मात्र तीन बाघ बचे

राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र; विधायक संदीप शर्मा बोले- मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व में मात्र तीन बाघ बचे

जयपुर: राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र जारी है. विधायक संदीप शर्मा ने मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व का मामला उठाते हुए कहा कि टाइगर रिजर्व में मात्र तीन बाघ बचे हैं. कई बाघों को लाने की स्वीकृति के बाद भी शिफ्टिंग नहीं हुई है. बाघों के आदान प्रदान के तहत भी मुकुंदरा में बाघ लाने की योजना को भी बाघ संरक्षण प्राधिकरण ने मंजूरी दे दी है. दोनों राज्य सरकारों ने भी सैद्धांतिक स्वीकृति दे दी है. बाघ आएंगे तो प्राकृतिक वातावरण बाघों को मिलेगा कोटा के वन पर्यावरण में भी इजाफा होगा. कोटा के मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व में बाघों की शिफ्टिंग का काम जल्दी करवाया जाए.

इससे पहले अरुण चौधरी के सवाल पर मंत्री संजय शर्मा ने जवाब दिया. कहा कि  जोधपुर से निकले दूषित पानी से जिला बालोतरा में प्रदूषण की कोई अधिकृत सूचना नहीं मिली है. प्रदूषित पानी को रोकने के लिए सरकार कार्य योजना बनाकर काम कर रही है. एक राज्य स्तरीय समिति का गठन किया जा चुका है. प्रदूषण को लेकर व्यक्त चिंता को लेकर जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया है. रिपोर्ट आने के बाद दूसरी अधिकारी को खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. औद्योगिक इकाइयों की फोटोग्राफी वीडियोग्राफी करवाई जाएगी और अवैध अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी.

खाद्य एवं सुरक्षा अधिनियम को लेकर यूनुस खान ने किया सवाल:
खाद्य एवं सुरक्षा अधिनियम को लेकर यूनुस खान ने सवाल किया. मंत्री सुमित गोदारा ने जवाब देते हुए कहा कि  पिछले साल 3000 से अधिक व्यक्तियों को जोड़ा गया है. खाद्य सुरक्षा पोर्टल खोलकर नए नाम जोड़े जा रहे हैं. डीडवाना से 4000 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं. सबको लाभ दिया जाएगा. विधायक यूनुस खान ने कहा कि मंत्री यह बताए कि 2023 में कितने लोगों को लाभ मिला है. 32 कैटेगरी में कितने लोगों को सम्मिलित किया है. मंत्री गोदारा ने जवाब देते हुए कहा कि  मैं आपको पूरी सूची उपलब्ध करवा दूंगा. वहीं विधानसभा के बाहर कांग्रेस विधायकों का प्रदर्शन जारी है. तख्तियां लहराकर कांग्रेसी विधायक प्रदर्शन कर रहे हैं. विधानसभा के गेट पर कांग्रेसी विधायक धरने पर बैठे हैं.

 

यूनुस खान ने इंदिरा गांधी नहर को लेकर वसुंधरा राजे को दिया धन्यवाद:
शून्य काल में यूनुस खान ने अपनी बात रखी. उन्होंने इंदिरा गांधी नहर को लेकर पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के लिए वसुंधरा राजे को धन्यवाद  दिया. कहा कि लेकिन पिछले 5 साल के कालखंड में पानी रोका गया. नागौर जिले को वर्तमान में सवा सौ MLD पानी कम मिल रहा है. डीडवाना को 40 MLD मिलना चाहिए. ग्रामीण को 32 और शहरी क्षेत्र को 8 MLD मिलना चाहिए. लेकिन अभी 27 MLD पानी ही मिल रहा है. वर्तमान में 108 घंटे से लेकर 120 घंटे के अंतराल में पानी मिल रहा है.