जयपुरः राजस्थान बैडमिंटन संघ का कैलेंडर घोषित कर दिया गया है. पहली प्रतियोगिता जयपुर में आयोजित की जाएगी. अंडर-19 व सीनियर प्रतियोगिता 25 से 30 जुलाई को जयपुर में होगी. जूनियर अंतरजिला प्रतियोगिता उदयपुर में 24 से 29 अगस्त तक होगी.
सब-जूनियर प्रतियोगिता जोधपुर में 10 से 15 अक्टूबर तक होगी. अंडर-17 वर्ग प्रतियोगिता हनुमानगढ़ में 13 से 17 नवंबर तक होगी. अंडर-11 एवं 13 वर्ष प्रतियोगिता 1 से 6 अक्टूबर को झुंझुनूं में होगी. राज्य सीनियर चैंपियनशिप 25 से 30 नवंबर तक कांकरोली में होगी. मास्टर्स बैडमिंटर प्रतियोगिता 3 से 8 फरवरी 2026 को अलवर में आयोजित होगी. संघ के सचिव केके शर्मा ने कैलेंडर जारी किया.