राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र, सदन में आज प्रश्नकाल के साथ शुरू होगी विधानसभा की कार्यवाही

राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र, सदन में आज प्रश्नकाल के साथ शुरू होगी विधानसभा की कार्यवाही

जयपुर : राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र जारी है. सदन में आज प्रश्नकाल के साथ विधानसभा की कार्यवाही शुरू होगी. उपमुख्यमंत्री डॉ.प्रेमचंद बैरवा से संबंधित विभाग कृषि, शिक्षा, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, जल संसाधन, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, सहकारिता और UDH से जुड़े सवाल-जवाब होंगे. 

सदन में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव होगा. विधायक कालीचरण सराफ ध्यानाकर्षित करेंगे.  करतारपुरा नाले का डिमार्केशन कर पक्का करवाया जाए. दोनों तरफ के मकान हेतु सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाकर सीवरेज लाइने डालने के संबंध में ध्यानाकर्षित किया जाएगा. UDH मंत्री का विधायक सराफ ध्यानाकर्षित करेंगे. 

सदन में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव:
विधायक यूनुस खान ध्यानाकर्षित करेंगे. गृहमंत्री का ध्यानाकर्षित करेंगे. डीडवाना में पंडित दीनदयाल उपाध्याय सर्किल पर मूर्ति से जुड़ा मामला. मूर्ति के लिए बने स्तंभ को तोड़ने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई के संबंध में ध्यानाकर्षित करेंगे. सदन की मेज पर पत्रादि रखे जाएंगे.  आउटपुट-आउटकम बजट 2025-26 को उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी सदन के पटल पर रखेंगी. 

सदन में होंगे वित्तीय कार्य:
सदन में वित्तीय कार्य होंगे. अनुपूरक अनुदान की मांगे वर्ष 2024-25 को  पटल पर रखा जाएगा. उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी पटल पर रखेंगी. राजस्थान शासन के व्यय हेतु अनुपूरक अनुदान की मांगों पटल पर रखेगी. मुख बंद का प्रयोग, मांगे पारित होगी.  

सदन में होंगे विधायी कार्य:
सदन में विधायी कार्य होंगे. राजस्थान विनियोग(सं. 1) विधेयक 2025 उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी पटल पर रखेंगी. वित्तीय वर्ष 2024-25 की सेवाओं के लिए राज्य की समेकित निधि से विनियोजन करने के संबंध में सदन में राजस्थान विनियोग विधेयक 2025 पारित होगा. 

 

बजट की दूसरी अवस्था होगी आज से शुरू:
बजट की दूसरी अवस्था आज से शुरू होगी. अनुदान की मांगों पर सदन में चर्चा के बाद पारित होगी. जनजाति क्षेत्रीय विकास और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की अनुदान की मांगे चर्चा के बाद पारित होगी.