CM भजनलाल शर्मा ने ली जल संसाधन विभाग की समीक्षा बैठक, दो वर्षों में संशोधित PKC-ERCP परियोजना को पूरा करने के निर्देश

CM भजनलाल शर्मा ने ली जल संसाधन विभाग की समीक्षा बैठक, दो वर्षों में संशोधित PKC-ERCP परियोजना को पूरा करने के निर्देश

जयपुर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जल संसाधन विभाग, इंदिरा गांधी नहर विभाग, सिंचित क्षेत्र विकास एवं जल उपयोगिता विभाग की समीक्षा बैठक ली. इस अवसर पर भजनलाल शर्मा ने दो वर्षों में संशोधित PKC-ERCP परियोजना को पूरा करने के निर्देश दिए. 

मुख्यमंत्री ने परियोजना की नियमित मॉनिटरिंग के निर्देश दिए. हर 15 दिन में मुख्यमंत्री कार्यालय को रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए. PKC-ERCP के पैकेज 1, 2 एवं 3 के तहत विवरण एवं प्रगति की समीक्षा की. इन पैकेज में भूमि अवाप्ति के अवार्ड, वन क्लीयरेंस और अन्य क्लीयरेंस के कार्य में गति लाने के निर्देश  दिए. 

परियोजना में अब तक हो चुकी अधिग्रहीत भूमि पर कार्य शुरू करने का सुझाव दिया. अधिग्रहण से प्रभावित लोगों के पुनर्वास की समुचित व्यवस्था के निर्देश दिए. साथ ही यमुना जल की टास्क फोर्स को दिए नक्शे एवं एलाइनमेंट की डिजाइन की तैयारियों के निर्देश दिए.

प्राकृतिक डिप्रेशन को जलाशयों में परिवर्तित के कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए. फव्वारा सिंचाई पद्धति को विशेष रूप से विकसित करने के निर्देश दिए. परवन वृहद बहुउद्देशीय सिंचाई परियोजना में तेजी लाने के निर्देश दिए, ईसरदा पेयजल परियोजना को जून में पूरा करने के निर्देश दिए.

धौलपुर लिफ्ट सिंचाई परियोजना को भी जून में पूरा करने के निर्देश दिए. राज्य सरकार सभी संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करेगी. भूमि अवाप्ति कार्यों में समन्वय के लिए विशेषाधिकारियों की नियुक्ति होगी.  पिलानी में यमुना जल समझौते की बैठक 20 अप्रैल को होगी. मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में टास्क फोर्स की बैठक होगी.