जयपुर : भजनलाल सरकार अवैध घुसपैठियों के खिलाफ एक्शन मोड में है. प्रदेश भर में अवैध बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं को चिन्हित किया गया है. राज्य सरकार अब उन्हें वापस भेजने की तैयारी में है.
इन घुसपैठियों को ट्रेन द्वारा वापस भेजा जाएगा. सबसे ज्यादा घुसपैठिए सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र में विधायक गोपाल शर्मा लगातार इन बांग्लादेशियों को वापस भेजने के लिए मुहिम चला रहे थे.
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने घुसपैठियों के मामले को गंभीरता से लिया. अब इन घुसपैठियों को वापस धकेलने के लिए राज्य सरकार बड़ा ऑपरेशन चला रही है. सरकार करीब 600 से ज्यादा बांग्लादेशियों को वापस भेजने की तैयारी में है.