जल संसाधन विभाग जारी किया 1 अप्रैल तक बांधों का जलस्तर, राजस्थान के बांधों में कुल भराव क्षमता का 43.45 प्रतिशत पानी

जल संसाधन विभाग जारी किया 1 अप्रैल तक बांधों का जलस्तर, राजस्थान के बांधों में कुल भराव क्षमता का 43.45 प्रतिशत पानी

जयपुर : जल संसाधन विभाग ने 1 अप्रैल तक बांधों का जलस्तर जारी किया है. गर्मियों को देखते हुए जलस्तर जारी किया गया है. प्रदेश के बांधों में कुल भराव क्षमता का 43.45 प्रतिशत पानी है.

जबकि 30 सितंबर 2024 को 87.16 प्रतिशत पानी था. बांधों की कुल भराव क्षमता 12900.817 एमक्यूएम है. जबकि 1 अप्रैल को कुल भराव क्षमता का 5605.679 एमक्यूएम था, पिछले 15 दिन में 260.48 एमक्यूएम पानी की कमी हुई है. वर्तमान में प्रदेश के 312 बांध खाली हो गए हैं. जबकि 371 बांध आंशिक भरे हुए हैं.