जयपुर: जल संसाधन विभाग ने बांधों का जलस्तर जारी किया है. 1 अप्रैल के जलस्तर का खुलासा किया गया है. संभागवार जलस्तर का आंकड़ा जारी किया गया है. प्रदेश के बांधों में कुल भराव क्षमता का 43.45 प्रतिशत पानी है. जयपुर के 252 बांधों में कुल भराव क्षमता का 44.37 प्रतिशत पानी है. जोधपुर के 117 बांधों में कुल भराव क्षमता का 17.53 प्रतिशत पानी है.
कोटा के 81 बांधों में कुल भराव क्षमता का 55.95 प्रतिशत पानी है. बांसवाड़ा के 63 बांधों में कुल भराव क्षमता का 42.36 प्रतिशत पानी है. उदयपुर के 178 बांधों में कुल भराव क्षमता का 27.17 प्रतिशत पानी है. संभाग के बांधों में तेजी से जलस्तर गिरा है. 30 सितंबर, 2024 से 1 अप्रैल, 2025 के बीच जलस्तर गिरा है. 30 सितंबर को जलस्तर 97.46 प्रतिशत था जो इस 1 अप्रैल को 42.36 प्रतिशत ही रह गया है.
प्रदेश के 22 बड़े बांधों में जलस्तर का आंकड़ा जारी:
-राणा प्रताप सागर में कुल भराव क्षमता का 67.23 प्रतिशत पानी
-कोटा बैराज बांध में कुल भराव क्षमता का 100 प्रतिशत पानी
-जवाहर सागर बांध में कुल भराव क्षमता का 92.94 प्रतिशत पानी
-माही बजाज सागर में कुल भराव क्षमता का 46.29 प्रतिशत पानी
-बीसलपुर बांध में कुल भराव क्षमता का 66.85 प्रतिशत पानी
-टोंक के गलवा बांध में कुल भराव क्षमता का 48.80 प्रतिशत पानी
-टोरडी सागर बांध में कुल भराव क्षमता का 40.37 प्रतिशत पानी
-दौसा के मोरेल बांध में कुल भराव क्षमता का 71.34 प्रतिशत पानी
-डीग का सीकर बांध पूरी तरह से खाली पड़ा
-पार्वती बांध में कुल भराव क्षमता का 46.42 प्रतिशत पानी
-गुढा बांध में कुल भराव क्षमता का 49.48 प्रतिशत पानी
-छापरवाड़ा बांध में कुल भराव क्षमता का 14.18 प्रतिशत पानी
-कालख सागर और रामगढ़ बांध पूरी तरह से खाली
-जवाई बांध में कुल भराव क्षमता का 23.67 प्रतिशत पानी
-सरदार समंद बांध में कुल भराव क्षमता का 30.68 प्रतिशत पानी
-मेजा बांध में कुल भराव क्षमता का 30.68 प्रतिशत पानी
-सोम कमला अंबा में कुल भराव क्षमता का 40.50 प्रतिशत पानी
-राजसमंद बांध में कुल भराव क्षमता का 44.19 प्रतिशत पानी
-जयसमंद बांध में कुल भराव क्षमता का 45.31 प्रतिशत पानी
-जाखम बांध में कुल भराव क्षमता का 25.56 प्रतिशत पानी
ऐसे में बड़े 22 बांधों में कुल भराव क्षमता का 55.56 प्रतिशत पानी है. जबकि 30 सितंबर 2024 को 87.16 प्रतिशत पानी था. बांधों की कुल भराव क्षमता 12900.817 एमक्यूएम है. जबकि 1 अप्रैल को कुल भराव क्षमता का 5605.679 एमक्यूएम था, पिछले 15 दिन में 260.48 एमक्यूएम पानी की कमी हुई है. वर्तमान में प्रदेश के 312 बांध खाली हो गए हैं. जबकि 371 बांध आंशिक भरे हुए हैं.