जयपुरः इस बार देश में मानसून ने काफी पहले ही दस्तक दे दी है. अब IMD के मुताबिक राजस्थान में भी मानसून जल्द आएगा. 18 से 20 जून तक प्रदेश में मानसून की एंट्री संभव है. अमूमन 20 जून के बाद ही प्रदेश में मानसून की एंट्री होती है. लेकिन इस बार राजस्थान में कुछ दिन पहले मानसून दस्तक देगा. राजस्थान में मानसून की सामान्य बारिश का आंकड़ा 435.6 मिमी है. पिछले साल प्रदेश में 678.4 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई थी.
इस बार समय से पहले मानसून का 'मंगल' आगमन हो गया है. देश में दक्षिण-पश्चिम मानसून की गतिविधियां समय से पहले शुरू हो गई है. मानसून ने मंगलवार को निकोबार द्वीप समूह पर दस्तक दी है. यहां हर साल 22 मई के आसपास मानसून आता है. जबकि इस वर्ष 9 दिन पहले ही कल दस्तक दे दी.
1 जून को केरल पहुंचने वाला मानसून 27 मई तक पहुंच सकता है. मानसून जल्द आया तो 16 साल का रिकॉर्ड टूटेगा. 2009 में 23 मई को केरल में मानसून ने दस्तक दी थी. गत 4 दिनों से अंडमान सागर, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में बारिश हो रही है. दक्षिण बंगाल की खाड़ी में भी तेज पश्चिमी हवाओं का दबदबा है. मौसम विभाग ने देश में सामान्य से अधिक बारिश का पूर्वानुमान लगाया है.