जयपुरः आखिर बम की झूठी धमकियों पर कब तक पुलिस की परेशानी वाली परेड होगी. प्रदेश में झूठी बम की धमकी देने के मामले बढ़ते ही जा रहे है. अभी तक जयपुर में ही इस तरह की झूठी धमकियां मिल रहीं थी. स्कूलों से लेकर कलेक्ट्रेट और स्टेडियम में बम की धमकी मिली.
हर जगह पहुंची पुलिस ने खूब छानबीन की. लेकिन कुछ भी नहीं मिला. अब जयपुर से बाहर के जिलों में भी इस तरह की धमकियां मिल रहीं है. आज सीकर और टोंक के कलेक्ट्रेट कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली है.
ऐसे में आखिर राजस्थान पुलिस की साइबर सेल क्या कर रही ?क्यों झूठी धमकी दे कर सनसनी मचाने वाले लोग नहीं पकड़े जा रहे ?