राजस्थान में भीषण गर्मी का प्रकोप, लू और धूल भरी आंधी चलने का अनुमान, IMD ने जारी किया अलर्ट

राजस्थान में भीषण गर्मी का प्रकोप, लू और धूल भरी आंधी चलने का अनुमान, IMD ने जारी किया अलर्ट

जयपुर: राजस्थान में भीषण गर्मी का आलम लोगो के सिर चढकर बोलने लगा है. मौसम विभाग के अनुसार आज राज्य में मौसम शुष्क रहने की सम्भावना है. पिछले 24 घंटों में राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान चूरू में 42.2 डिग्री सेल्सियस (सामान्य से +2.5 डिग्री) दर्ज किया गया. वहीं  झुंझुनू व चित्तौड़गढ़ जिलों में कहीं-कहीं हीट वेव दर्ज होने की सम्भावना है.

सूर्यनगरी जोधपुर में 45 डिग्री से भी तापमान पार पहुंच रहा है जो कि इस सीजन का सर्वाधिक तापमान बताया जा रहा है. सूरज के तीखे तैवर के चलते जहां गर्म-गर्म हवाओं ने लोगो का जन जीवन प्रभावित कर रखा है तो वहीं इस भीषण गर्मी में लोगो का घरों से बाहर निकलना तक मुश्किल हो गया है. पंखे और कूलर भी जहां इस गर्मी बेअसर साबित हो रहे है. 

गर्मी से बचाव के लिए जहां लोग ठंडे पेय पदार्थो से खुद को ठंडा रखने की कोशिश कर रहे है. कुछ लोग तो बार-बार ठंडे पानी से अपना मुंह धोकर काम चला रहे है. तो कुछ लोग गन्ने का ज्यूस पीकर अपना काम चला रहे हैं. सूरज के क्षितिज पर चढऩे के साथ ही आसमां से गर्मी बरसने लग गई. सूरज के तीखे तेवरों की वजह से सुबह नौ बजे के बाद घर से निकलना मुश्किल हो गया. 

 

सुबह दस बजे के बाद आसमान से बरसती आग में लोग झुलसने लग गए. गर्मी के मारे लोग अपने घरों और दफ्तरों में दुबके रहे. जिले के ग्रामीण हिस्सों में भी तेज गर्मी हो रही है. फलोदी, बालेसर, ओसियां, शेरगढ़ के इलाकों में दोपहर को लू चल रही है.