जयपुरः राजस्थान में गर्मी अब चरम पर पहुंच गई है. बढ़ते पारे और तेज धूप ने लोगों के पसीने छुड़ा दिए है. आसमान से बरसती आग ने जलन पैदा कर दी है. यही कारण है कि अब लोग घरों में कैद होने के लिए मजबूर है. इतना ही नहीं बल्कि गर्मी के तापमान के चलते बाजारों में सन्नाटा पसर गया है.
जैसलमेर के पोकरण में गर्मी का पारा हाई है. धोरों की धरा परमाणु नगरी में गर्मी का थर्ड डिग्री टॉर्चर जारी है. आसमान से आग के शोले बरस रहे है. वहीं गर्म हवाओं का दौर जारी है. तापमान पहुंचा 45 डिग्री के पार पहुंच गया है. जिसमें हीटवेव ने खासा परेशान कर रखा है.
बाजारों में पसरा सन्नाटाः
10 किलोमीटर प्रति घण्टे की रफ्तार से गर्म हवाएं चल रही है. भीषण गर्मी के चलते आमजन का जीना बेहाल हो गया है. लोग घरों में दुबकने को मजबूर हो रहे है. बाजारों में सन्नाटा पसर गया है. बल्कि पंखे, AC, कूलर से भी लोगों को गर्मी से निजात नहीं मिल रही है.