गर्मी से हाल बेहाल, तोड़ रही सारे रिकॉर्ड, इस जिले में आज दर्ज किया गया सबसे ज्यादा तापमान

जयपुर: प्रदेश में गर्मी सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है. राजस्थान के 28 जिलों में आज भी तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया है. बाड़मेर में आज सबसे ज्यादा तापमान दर्ज किया गया है. बाड़मेर में आज तापमान 46.4 डिग्री सेल्सियस पहुंचा. 

वहीं जैसलमेर का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. चितौड़गढ़ में आज का तापमान 44.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. बीकानेर में आज का तापमान 44.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. साथ ही माउंट आबू में सबसे कम 32 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. 

गर्मी से हाल बेहालः
गर्मी से जयपुर वासियों के हाल बेहाल हो गए है. अप्रैल के शुरुआती माह में रिकॉर्ड तापमान दर्ज हो रहा है. राजधानी जयपुर में आज तापमान 42 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. सामान्य से 5.7 डिग्री सेल्सियस ज्यादा तापमान रहा. वहीं न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हुई. न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस पहुंचा. न्यूनतम तापमान भी सामान्य से 5.1 डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा. 

3 साल में सर्वाधिक गर्म दिनः
चूरू के लिए 3 साल में सर्वाधिक गर्म आज का दिन रहा. चूरू में दिन का पारा 3.9 डिग्री बढ़कर 42.4 डिग्री दर्ज हुआ. गर्म हवाओं ने आमजन को झुलसाया, धूप से बचने के लिए लोग जतन कर रहे है. 

ऑरेंज अलर्ट जारीः
वहीं 10-11 अप्रैल को एक नए पश्चिमी विक्षोभ से जिले में मेघ गर्जन के साथ बूंदाबांदी हो सकती है. आपको बता दें कि राजस्थान में आज भीषण गर्मी का रेड अलर्ट जारी किया गया. जैसलमेर-बाड़मेर में पारा 45 पार हो गया. आज हीटवेव की संभावना है. विभाग के अनुसार 11 अप्रैल को बारिश की संभावना है. राजस्थान के 6 जिलों में ऑरेंज और 12 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया.