राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर जारी, लो फ्लोर बसों में सफर करने वाले यात्रियों की हालत खराब, देखिए खास रिपोर्ट

जयपुरः राजधानी में दिन का पारा 40 से 42 डिग्री के बीच तक पहुंच रहा है. ऐसे में जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज (जेसीटीएसएल) की AC बसों में सफर करने वाले यात्रियों के पसीने छूट रहे हैं. प्रदेश में भीषण गर्मी का दौर जारी है, हर दिन बढ़ रहे तापमान के कारण आम जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है, भारी गर्मी के कारण पब्लिक ट्रांसपोर्ट में सफ़र करने वाले यात्री बहुत परेशान हो रहे हैं. 

राजधानी में लो फ्लोर बसों में सफर करने वाले यात्रियों की हालत बहुत ख़राब है क्योंकि जेसीटीएसएल की एसी बसों के एसी खराब हो रहे हैं. लेकिन फिर भी यात्रियो से एसी बसों का किराया वसूला जा रहा है. आलम यह है कि बसों में दिन के समय में तापमान 40  डिग्री तक पहुंच रहा है. ऐसे में तापमान बढ़ने के कारण एसी बसों का संचालन तक रोका जा रहा है. कई बार तो तापमान बढ़ने और एसी बंद होने पर यात्री हंगामा कर रहे हैं. शहर में एक दर्जन से अ​धिक रूटों पर एसी बसों का संचालन हो रहा है. हाल ही संचालन फर्मों ने बसों के तापमान को कम करने के लिए पर्दे लगाए हैं , जेसीटीएसएल में बसों का संचालन करने वाली फर्मों की ओर से मेंटिनेंस नहीं किया जा रहा है. एसी से ठंडी हवा आना बंद हो गई है. उनकी महीनों से सफाई नहीं कराई गई है. ऐसे में बसों में एसी ने काम करना बंद कर दिया है. जेसीटीएसएल की ओर से टोडी डिपो से नौ और बगराना से 30 बसों का संचालन किया जा रहा है. इन बसों में करीब 50 हजार यात्री सफर कर रहे हैं 

AC बसों में ठंडी हवा नहीं आने की शिकायत कई बार यात्री उच्चाधिकारियों को कर चुके हैं लेकिन इसके बाद भी इस समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ है, जेसीटीएसएल की एसी बसों में यात्रियों से 15 रुपए किराया वसूला जा रहा है. जबकि नॉन एसी बसों में 10 रुपए तक वसूले जा रहे हैं. ऐसे में एसी बसों में यात्री सुविधा के लिए पांच रुपए अतिरिक्त देने पड़ रहे हैं. इसके बाद भी यात्रियों को एसी की हवा नसीब नहीं हो रही है. गर्मी का मौसम शुरू होने से पहले भी JCTSL प्रबंधन ने बसों में लगे AC सिस्टम का मेंटेनेंस नहीं करवाया जिस कारण अधिकतर बसों में हालत खराब है, AC का किराया देने के बाद भी जयपुर में यात्रियों को पसीने में तरबतर हो कर यात्रा करनी पड़ रही है.

इन रूटों पर चलती एसी बस
टोडी से एसी-1 सांगानेर -कुकुस


बगराना से एसी -2 गोविंदपुरा से महात्मा गांधी


एसी-7 जोशी मार्ग से दांतली फाटक


एसी-8 छोटी चोपड़ से मुंडिया रामसर