राजस्थान में प्रचंड गर्मी एवं लू के थपेड़ों से जनजीवन बेहाल, दोपहर में शहर की सड़कों पर कर्फ्यू जैसे हालात

राजस्थान में प्रचंड गर्मी एवं लू के थपेड़ों से जनजीवन बेहाल, दोपहर में शहर की सड़कों पर कर्फ्यू जैसे हालात

जयपुर : राजस्थान में प्रचंड गर्मी एवं लू के थपेड़ों से जनजीवन बेहाल हो गया है. दोपहर में शहर की सड़कों पर कर्फ्यू जैसे हालात हो गए हैं. करीब 3 घंटे तक बाजार में सन्नाटा पसरा रहता है. लोग लू के थप्पेड़ो से बचने के लिए कूलर-पंखों एवं AC की शरण ले रहे हैं. शीतल पेय पदार्थों का सेवन कर गर्मी से बचने का जतन कर रहे हैं. बेजुबानों पर भी प्रचंड गर्मी कहर बरपा रही है.

मौसम विभाग के अनुसार आज बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर तथा जोधपुर जिलों में कहीं-कहीं हीट वेव दर्ज होने की संभावना है. तथा आगामी 24 घंटों में तापमान में विशेष परिवर्तन की सम्भावना नहीं है, तत्पश्चात तापमानों में 3 से 5 डिग्री गिरावट की सम्भावना है. आज राज्य के कुछ भागों में दोपहर बाद मेघगर्जन/वज्रपात, हल्की वर्षा व तेज झोंकेदार हवाएं (40-60 kmph)/ धूल भरी आंधी दर्ज होने की संभावना है.

 

पिछले 24 घंटों में राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 46.8 डिग्री सेल्सियस (सामान्य से +4.7 डिग्री) दर्ज किया गया, जोधपुर, बीकानेर व उदयपुर संभाग में कहीं कहीं उष्ण लहर/गर्म रात्रि दर्ज की गई.