आसमान से बरसती आग, तपती मरुधरा ! राजस्थान में अधिकांश जिलों में पारा 40 डिग्री के पार

आसमान से बरसती आग, तपती मरुधरा ! राजस्थान में अधिकांश जिलों में पारा 40 डिग्री के पार

जयपुर : इन दिनों आसमान से आग बरस रही है और इस आग में मरुधरा तप रही है. राजस्थान में अधिकांश जिलों में पारा 40 डिग्री के पार चला गया है. बाड़मेर और जैसलमेर में तापमान 46 डिग्री के पार पहुंच गया है. आज बाड़मेर और जैसलमेर प्रदेश के सबसे ज्यादा गर्म जिले रहे हैं.

बाड़मेर में 46.8 डिग्री तो जैसलमेर में दर्ज हुआ 46.4 डिग्री तापमान दर्ज हुआ है. वहीं फलौदी में 45.4 डिग्री, बीकानेर में 45 डिग्री तो चित्तौड़गढ़ में 45 डिग्री तापमान दर्ज हुआ है. मौसम विभाग ने जैसलमेर-बाड़मेर में रेड अलर्ट जारी किया है. 

 

हीटवेव के चलते अस्पतालों में लू के मरीज बढ़े हैं. स्कूलों में छुट्टियों पर विचार किया जा रहा है. प्रशासन ने घर में रहने और पानी पीते रहने की अपील की है. खेतों और पशुओं पर भी गर्मी का असर दिखा है. आने वाले 48 घंटे और भी ज्यादा खतरनाक बताए जा रहे हैं.