जयपुर: नरेश मीणा के मामले में राजस्थान हाईकोर्ट ने केस डायरी तलब की है. 20 जनवरी को पुलिस को नरेश मीणा मामले की केस डायरी हाईकोर्ट में पेश करने के आदेश दिए हैं.
याचिका की प्रति विशेष लोक अभियोजक को देने के भी आदेश दिए गए हैं. जस्टिस सुदेश बंसल की एकल पीठ ने आदेश दिए हैं. राज्य सरकार ने मामले में मनोज शर्मा को विशेष लोक अभियोजक नियुक्त किया है.
बारां जिले के कोतवाली थाने में दर्ज मुकदमे से जुड़ा मामला है. प्रमोद जैन भाया के आवास के बाहर प्रदर्शन से प्रकरण जुड़ा है. धरने के दौरान नरेश मीणा पर भीड़ को उग्र करने का आरोप है.
#Jaipur: नरेश मीणा के मामले में राजस्थान हाईकोर्ट ने तलब की केस डायरी
— First India News (@1stIndiaNews) January 16, 2025
20 जनवरी को पुलिस को मामले की केस डायरी हाईकोर्ट में पेश करने के दिए आदेश, याचिका की प्रति विशेष लोक...#RajasthanWithFirstIndia #RajasthanHighCourt @vyaskamalkant pic.twitter.com/8O427vNxD9