जयपुर: प्रदेश भर में अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई की गई है. खनन निदेशक दीपक तंवर के निर्देश पर कार्रवाई हुई है. उदयपुर, जयपुर, भरतपुर, बारां, नागौर, सूरतगढ़ व घड़साना में कार्रवाई हुई है.
खान विभाग की टीमों ने 50 से अधिक वाहन और मशीन जब्त की है. अवैध खनन, निर्गमन, परिवहन व स्टॉक के मामले में 7 FIR दर्ज की गई हैं. अधिकारियों को फील्ड में जाकर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.