ITR Filing Trends: आयकर विवरणी जमा कराने में राजस्थान देश में चौथे स्थान पर, ITR के आंकड़ों में उजागर हुई तस्वीर

ITR Filing Trends: आयकर विवरणी जमा कराने में राजस्थान देश में चौथे स्थान पर, ITR के आंकड़ों में उजागर हुई तस्वीर

जयपुरः आयकर विवरणी जमा कराने में राजस्थान देश में चौथे स्थान पर है. 15 जनवरी 2025 तक जमा हुई ITR के आंकड़ों में तस्वीर उजागर हुई है. 15 जनवरी सामान्य करदाताओं के संशोधित ITR जमा कराने की अंतिम समय सीमा थी. 55 लाख 9 हजार 093 ऑनलाइन आयकर विवरणियां राजस्थान से जमा हुई. राजस्थान से पहले देश में महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और गुजरात का स्थान है. 

महाराष्ट्र से देश में सर्वाधिक 1 करोड़ 29 लाख 41 हजार 238 ITR हुई. जबकि 83,25,528 ITR जमा होने के कारण दूसरा स्थान उत्तर प्रदेश को मिला. कुल 81,09,023 ITR के साथ गुजरात राज्य देश में तीसरे स्थान पर रहा. 52 लाख 09 हजार 198 ITR के साथ तमिलनाडु देश में पांचवें स्थान पर है. 

राजस्थान की मौजूदा स्थिति को बताया स्वागत योग्यः
देश की राजधानी दिल्ली से पूर्व ITR जमा कराने में पश्चिम बंगाल, कर्नाटक और आन्ध्र प्रदेश का स्थान है. देश भर में अब तक जमा 8 करोड़ 80 लाख 64 हजार 997 ITR हुई है. इनमें से 8 करोड़ 64 लाख 15 हजार 188 ITR का सत्यापन हो चुका है. देश भर में 12 करोड़ 81 लाख 53 हजार 917  व्यक्तिगत करदाता आयकर विभाग में पंजीकृत है. प्रमुख आयकर सलाहकारों ने राजस्थान की मौजूदा स्थिति को स्वागत योग्य बताया है. कहा कि करदाताओं को समय रहते ITR जमा कराने के लिए प्रोत्साहित किया जाता रहा है. हो सकता है देश में राजस्थान की इस मजबूत स्थिति के लिए यह भी प्रमुख कारण रहा हो.