जयपुर : राजस्थान में पर्यटन के लिए 5 रोपवे प्रोजेक्ट महत्वपूर्ण साबित होंगे. जोगी महल सवाई माधोपुर, आमेर-जयगढ़ नाहरगढ़ किला जयपुर, बिजासन माता (इंदरगढ़) बूंदी, समई माता बांसवाड़ा व छतरंग मोरी चितौड़गढ़ में रोपवे प्रोजेक्ट है.
डिप्टी सीएम दीया कुमारी के प्रयास से पांचों प्रोजेक्ट MORTH की पर्वतमाला परियोजना में शामिल हैं. पर्वतमाला परियोजना के तहत कुल 16 रोपवे तैयार होने हैं. जोगी महल, आमेर जयगढ़-नाहरगढ़, समई माता और छतरंग मोरी की DPR NHLML तैयार करवा रहा है,
यह चारों रोपवे BOT आधार पर संचालित किए जाएंगे. इस वर्ष के अंत तक DPR तैयार कर ली जाएगी. बीजासन माता, बूंदी रोपवे निजी निवेशक द्वारा वन क्षेत्र डायवर्जन की राशि जमा. जिला कलेक्टर, बूंदी द्वारा FRA Certificate जारी किए हैं. वाइल्डलाइफ क्लीयरेंस शेष हैं.