जयपुर : राजस्थान पर्यटन पर संकट मंडरा रहा है. इंडियन हेरिटेज होटल्स एसोसिएशन (IHHA) ने राज्य सरकार को पत्र लिखा है. जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर जैसे सीमावर्ती जिलों में पर्यटन पर संकट गहराया हुआ है.
विदेशी ट्रैवल एडवाइजरी और अफवाहों से रद्द बुकिंग्स की संख्या बढ़ी है. घरेलू टूरिज्म भी अस्थिरता के डर से बुरी तरह प्रभावित हुआ है. IHHA ने सरकार से PR प्लान, जॉइंट टास्क फोर्स और राहत पैकेज की मांग की है.
“इनक्रेडिबल इंडिया” ब्रांडिंग पर भी असर दिख रहा है. IHHA ने संकट में सहयोग का भरोसा जताते हुए तत्काल कदम उठाने की अपील की है. IHHA के राष्ट्रीय महासचिव कैप्टन गजसिंह अलसीसर ने पर्यटन सचिव रवि जैन को पत्र लिखा है.