RR vs LSG: राजस्थान और लखनऊ में आमना-सामना आज, इस ग्राउंड का जानिए रिकॉर्ड, कौन मारेगा बाजी ?

RR vs LSG: राजस्थान और लखनऊ में आमना-सामना आज, इस ग्राउंड का जानिए रिकॉर्ड, कौन मारेगा बाजी ?

नई दिल्लीः आईपीएल में आज मैच नंबर 36 राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जांयट्स के बीच खेला जाना है. जहां दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलने वाली है. रॉयल्स जहां 7 में से 2 मैच जीत कर 8वें नंबर पर है तो वहीं लखनऊ इस मुकाबले में जीत दर्ज कर टॉप-4 में जगह बनाना चाहेगी. 

पिच की चालः
मुकाबला जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में खेला जाएगा. अगर पिच रिपोर्ट की बात की जाए तो यहां गेंदबाजों की खूब पिटाई होने वाली है, ये बल्लेबाजी के लिए बेहतर मानी जाती है. हालांकि स्पिनर्स के मुकाबले तेज गेंदबाजों को यहां कुछ हद तक मदद रहेगी. वहीं आज के मैच के दौरान मैदान की आउटफिल्ड अच्छी देखने को मिल सकती है. 

हेड टू हेड में टक्करः
वहीं अगर दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड आंकड़े की बात करें तो अभी तक के आमने सामने में राजस्थान का पलड़ा भारी रहा है. 5 में से 4 मुकाबलों में राजस्थान ने जीत दर्ज की है. जबकि एक में लखनऊ ने अपने नाम की है. ऐसे में कहा जा सकता है कि राजस्थान का पलड़ा भारी रहने वाला है. 

लखनऊ सुपरजायंट्स की संभावित प्लेइंग इलेवनः
ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), एडेन मार्करम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, अब्दुल समद, डेविड मिलर, शार्दुल ठाकुर, दिग्वेश राठी, मयंक यादव, आवेश खान.

राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवनः
संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरॉन हेटमायर, नीतीश राणा, वानिंदू हसारंगा, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्षणा, संदीप शर्मा, आकाश मधवाल.