राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव; तापमान में आई गिरावट, आज से 3 दिन जारी रहेगा आंधी-बारिश का दौर

राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव; तापमान में आई गिरावट, आज से 3 दिन जारी रहेगा आंधी-बारिश का दौर

जयपुर: राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो गया है. जिसके चलते तापमान में गिरावट आई है. आज से 3 दिन आंधी, बारिश का दौर जारी रहेगा. आंधी, बारिश से तापमान में 3 डिग्री तक गिरावट आएगी. 

आज बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग में आंधी व हल्की बारिश की संभावना है. कल बीकानेर, जोधपुर, अजमेर, जयपुर संभाग में पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखेगा. तेज आंधी के साथ बारिश होगी.  12 अप्रैल को उदयपुर, अजमेर, जयपुर, कोटा, भरतपुर संभाग में आंधी, बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

 

पश्चिमी विक्षोभ होगा डी एक्टिवेट फिर से बढ़ेगा तापमान:
वही इसके बाद पश्चिमी विक्षोभ डी एक्टिवेट होगा फिर से तापमान बढ़ेगा. 13 अप्रैल से तापमान में 2-3 डिग्री बढ़ोतरी की संभावना है. 14-15 अप्रैल से दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान में तापमान में ज्यादा बढ़ोतरी होगी. अधिकतम तापमान 45 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है. साथ ही हीटवेव का नया स्पेल भी शुरू होगा.