जयपुर : प्रदेशभर में मौसम का मिजाज बदल गया है. कल राजधानी समेत जैसलमेर, भीलवाड़ा, पाली में तेज अंधड़, बारिश के साथ कई जगह ओले गिरे. भीलवाड़ा, जैसलमेर में तेज बारिश से गर्मी से राहत मिली.
जयपुर में दिनभर तेज धूप और गर्मी के बाद शाम को मौसम बदला. करीब 7:15 बजे कुछ इलाकों में तेज आंधी के साथ बारिश हुई. विद्याधर नगर, हरमाड़ा समेत कई इलाकों में ओले भी गिरे. बारिश के बाद लोगों को तेज गर्मी से राहत मिली.
मौसम विभाग से आज प्रदेश के 30 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है. मई के पहले दोनों हफ्ते आंधी-बारिश से सामान्य से कम पारा रहेगा. बैक टू बैक पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम का मिजाज बदला है. 4 मई से दूसरा विक्षोभ सक्रिय होने से 7-8 मई को फिर मौसम बदलेगा.