जयपुर: राजस्थान में भीषण गर्मी से बड़ी राहत मिली है. दिन और रात के तापमान में भारी गिरावट हुई है. 7 डिग्री सेल्सियस तक रात का तापमान गिरा है. आगामी तीन-चार दिन बाद फिर से तापमान में बढ़ोतरी होगी.
प्रदेश के अधिकांश शहरों में 40 डिग्री से नीचे पारा रहा है. 3 शहरों में दिन का तापमान 41 डिग्री से अधिक दर्ज हुआ. मौसम विभाग के अनुसार दो दिन हीटवेव का असर कम रहा है. जयपुर में 27.7 डिग्री सेल्सियस रात का पारा दर्ज हुआ. गर्मी के मद्देनजर स्कूलों में 8वीं कक्षा तक का समय बदला है.
मौसम विभाग के अनुसार राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान श्रीगंगानगर व धौलपुर में 41.8 डिग्री सेल्सियस (सामान्य से +2.6 डिग्री) दर्ज किया गया. राज्य में सर्वाधिक न्यूनतम तापमान जयपुर में 26.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.