चंड़ीगढ़ः राम मंदिर के मुख्य पुजारी का निधन हो गया है. मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास का निधन हो गया है. जिसपर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दुख जताया है. रामलला के अनन्य भक्त,श्री राम जन्मभूमि मंदिर,श्री अयोध्या धाम के मुख्य पुजारी आचार्य श्री सत्येन्द्र कुमार दास जी महाराज का निधन अत्यंत दुःखद है.
प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें तथा शोक संतप्त शिष्यों एवं अनुयायियों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें.
बता दें कि ब्रेन हेमरेज के बाद लखनऊ के PGI अस्पताल में उनका उपचार चल रहा था. उपचार के दौरान आज आचार्य सत्येंद्र दास का निधन हो गया है.