जयपुरः राणा प्रताप सागर का अधिशेष जल बीसलपुर पहुंचेगा. RPS को ब्राह्मणी से जोड़कर पानी पहुंचाया जाएगा. वैबकास को डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट की जिम्मेदारी सौंपी है. वैबकास 6 माह के भीतर DPR तैयार करेगी. 140 किमी का सफर तय कर बिना लिफ्ट किए पानी पहुंचेगा.
RPS का सरप्लस पानी बीसलपुर बांध पहुंचेगा. 400 से 500 एमक्यूएम पानी पहुंचाने की योजना है. जल संसाधन विभाग ने भी प्रारंभिक रिपोर्ट तैयार की है. रिपोर्ट के अनुसार नहरी तंत्र से पानी पहुंचाया जाएगा. रास्ते में तीन जगह टनल बनाने की भी योजना है. WRD के अनुसार प्रोजेक्ट की कुल लागत 8300 करोड़ रुपए है.
#Jaipur: जल संसाधन विभाग से जुड़ी बड़ी खबर
— First India News (@1stIndiaNews) January 4, 2025
राणा प्रताप सागर का अधिशेष जल पहुंचेगा बीसलपुर, RPS को ब्राह्मणी से जोड़कर पहुंचाया जाएगा पानी...#RajasthanWithFirstIndia @RajGovOfficial @Journovinod_ pic.twitter.com/QR3lYFA2fa